Top
Begin typing your search above and press return to search.

प्रदेश के पूर्व मंत्री नवाब कोकब हमीद का इंतकाल

उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पश्चिम यूपी की राजनीति में पिछले करीब 35 साल से सक्रिय रालोद नेता नवाब कोकब हमीद का बुधवार को बागपत में लंबी बीमारी के चलते इंतकाल हो गया

प्रदेश के पूर्व मंत्री नवाब कोकब हमीद का इंतकाल
X

बागपत। उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पश्चिम यूपी की राजनीति में पिछले करीब 35 साल से सक्रिय रालोद नेता नवाब कोकब हमीद का बुधवार को बागपत में लंबी बीमारी के चलते इंतकाल हो गया। वह 65 वर्ष के थें।

बागपत निवासी उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवाब कोकब हमीद काफी समय से बीमार चल रहे थे। बुधवार की देर शाम उनकी तबीयत अधिक खराब हो गई थी और निधन हो गया।

मृतक के पुत्र नवाब अहमद ने बताया कि नवाब कोकब हमीद पिछले करीब पांच साल से बीमार चल रहे थे। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश की राजनीति के खास चेहरों में से एक नवाब कोकब हमीद वर्ष 1985 में बागपत सीट से कांग्रेस के टिकट पर पहली बार विधायक चुने गए थे। वर्ष 2012 का आखिरी चुनाव बागपत सीट से उन्होंने रालोद के टिकट पर लड़ा, लेकिन वह बसपा की हेमलता चौधरी से हार गए थे।

राष्ट्रीय लोकदल मे रहते हुए वे तीन बार मंत्री बने और वह प्रदेश के पर्यटन मंत्री भी रहे। आसपास के जिलों से भी लोग उनके निधन का समाचार मिलते ही अपनी शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए उनके आवास पर पहुंचे। राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष चौधरी सुखबीर सिंह गठीना ने बताया कि उन्होंने बागपत में हिंदू मुस्लिम एकता की नींव मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई थी। अहमद ने बताया कि पूर्व मंत्री के शव को गुरुवार दोपहर बाद सुपुर्द ए खाक के लिए बागपत के कब्रिस्तान ले जाया जाएगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it